Breaking News
Home / Breaking News / खट्टर सरकार हमेशा भ्रष्टाचार पर पर्दा डालती है – गीता भुक्कल

खट्टर सरकार हमेशा भ्रष्टाचार पर पर्दा डालती है – गीता भुक्कल

झज्जर ।

पूर्व शिक्षा मंत्री ने खट्टर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि खट्टर सरकार हमेशा ही भ्रष्टाचार पर पर्दा डालती आई है  ।  भाजपा -जजपा की गठबंधन सरकार के दौरान  भ्रष्टाचार चर्म पर चल रहा है  ।  सरकार  की पुरानी आदत बिना जाँच के  बिना अपने नेताओं  को क्लीन चीट देने की रही है ।  पंजाब के बाद नशे के मामले में हरियाणा का ग्राफ दिन – प्रतिदिन बढ़ रहा है और पंजाब के बाद अब हरियाणा उड़ रहा है  ।   सरकार रोजगार देने में असमर्थ है और बेरोजगार युवा नशा करने पर मजबूर है ।

किसानों को गुमराह कर रही है सरकार

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है   । सरकार को चाहिए कि वो किसानों की बर्बाद हुई फसल की  तुरंत गिरदावरी करवाके मुआवजा दे  ।   वहीं दूसरी शिक्षा व्यवस्था पर भी सरकार को घेरते हुए हमला किया ।  सरकार ने पहले 722 स्कूल बंद किए अब हजार स्कूल बंद करने जा रही है सरकार  ।        राज्यसभा सीट पर बोलते हुए कहा कि  जो चेहरा होगा उसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगी , जो हम सभी को मान्य होगा  । हमारे नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ इस विषय पर चर्चाएं चल रही हैं ।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');