झज्जर ।
पूर्व शिक्षा मंत्री ने खट्टर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि खट्टर सरकार हमेशा ही भ्रष्टाचार पर पर्दा डालती आई है । भाजपा -जजपा की गठबंधन सरकार के दौरान भ्रष्टाचार चर्म पर चल रहा है । सरकार की पुरानी आदत बिना जाँच के बिना अपने नेताओं को क्लीन चीट देने की रही है । पंजाब के बाद नशे के मामले में हरियाणा का ग्राफ दिन – प्रतिदिन बढ़ रहा है और पंजाब के बाद अब हरियाणा उड़ रहा है । सरकार रोजगार देने में असमर्थ है और बेरोजगार युवा नशा करने पर मजबूर है ।
किसानों को गुमराह कर रही है सरकार
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है । सरकार को चाहिए कि वो किसानों की बर्बाद हुई फसल की तुरंत गिरदावरी करवाके मुआवजा दे । वहीं दूसरी शिक्षा व्यवस्था पर भी सरकार को घेरते हुए हमला किया । सरकार ने पहले 722 स्कूल बंद किए अब हजार स्कूल बंद करने जा रही है सरकार । राज्यसभा सीट पर बोलते हुए कहा कि जो चेहरा होगा उसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगी , जो हम सभी को मान्य होगा । हमारे नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ इस विषय पर चर्चाएं चल रही हैं ।