नई दिल्ली ।
जैसे जैसे होली गुजरी है वैसे वैसे कांग्रेस को भी एक बड़ा झटका मिल गया है । दरअसल कांग्रेस में कद्दावर कद रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए । भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया ने कहा कि अब कांग्रेस पहले वाली नहीं रही । बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर और पुष्प भेंट कर विधिवत रूप से शामिल करवाया । अब सिंधिया आगे की पारी बीजेपी के साथ शुरू करेंगे ।
नड्डा ने कहा कि भाजपा में उनमुक्त रूप से अपनी बात रखने का मौका सभी को दिया जाता है । सिंधिया को पार्टी की मुख्यधारा में शामिल कर काम करने का मौका दिया जाएगा । इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में शामिल करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया । सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नए नेतृत्व को नकार रही है और मध्य प्रदेश में तो माफिया राज चल रहा है ।