जींद ।
जींद के गाँव बीबीपुर में मामूली सी कहासुनी को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक युवक शराब के ठेके में हिस्सेदार था । मृतक की पहचान गाँव बीबीपुर के सुखबीर उर्फ सोनू के रूप में हुई है । घटना को अंजाम गाँव बीबीपुर में ही शराब के ठेके के नजदीक दिया गया ।
सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों में कुछ लोग तो बाहर के शामिल हैं और कुछ बाहर के रहने वाले हैं । मृतक का जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है । पुलिस ने 4-5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू की ।