गन्नौर ।
बड़ी औधोगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री की छत से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई । मृतक वीरेंद्र व शैलेंद्र बिहार के सिवान जिले के नवलपुर के रहने वाले थे । फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे दोनो मृतक और फैक्ट्री में ही बने उनके मजदूर कवार्टरों में रहते थे दोनो ।
बताया जा रहा है कि दोनों होली के दिन इकट्ठे बैठ कर शराब पी रहे थे और इसी दौरान उनकी किसी बात पर खींचतान हो गई । बात इतनी आगे तक बढ़ गई थी कि दोनों आपस में लड़ते -लड़ते छत से नीचे ही जा गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस जाँच में जुट गई है ।