सिरसा ।
हरियाणा पुलिस ने नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सिरसा से 2 तस्करों को काबू किया है । पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहुवाला रमनदीप व रघुवाना निवासी प्रगट के रूप में हुई है । दरअसल सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग कार सवार हिरोईन के साथ हैं और उसे औढ़ां ,कालांवाली व पंजाब के हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में हैं । सीआईए ने दोनों को बस स्टैंड डिंग से काबू किया गया है ।
एक आरोपी प्रगट के खिलाफ पहले भी पंजाब के लंबी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है । आरोपी हिरोईन को लेकर दिल्ली से आ रहे थे और सिरसा की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान टीम वाहनों की जाँच कर रही थी तभी आरोपी गाड़ी को वापिस मोड़कर भागने लगे तभी टीम ने उनको काबू कर लिया और 500 ग्राम हिरोईन उनसे काबू की गई ।
मामले मे आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ।
फतेहाबाद से 18 किलो गांजा बरामद
वहीं अगर एक अन्य मामले की बात करें तो फतेहाबाद जिले में भी होली पर नाकेबंदी के दौरान दो लोगों को काबू कर उनसे 18 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया । पकड़े गए आरोपी गैजा व गुरजीत के रूप में हुई है । आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।