पलवल ।
होली के दिन शाम ढ़लते ही एक कलयुगी भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया । आरोपी भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही चाचा पर चाकू , कुल्हाड़ी और राॅड से हमला कर दिया । इस घटना में मृतक के चाचा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है ।
घटना पलवल के हथीन के गाँव रींडका की है । इस दौरान परिवार के अन्य लोगों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया । पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है । मृतक के शव को पलवल के सिविल हस्पताल भेज दिया गया है ।