हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में कम्प्यूटर की बुनियादी शिक्षा दिलवाने के लिए आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आईटी उपकरणों से सुसज्जित ‘एचपी कम्प्यूटर ऑन व्हीलस’ नामक बस को झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स द्वारा संचालित की जाएगी। यह बस आईटी मोबाइल लैब के रूप में काम करेगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रविवार को गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में नेप्थय फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एचपी कम्प्यूटर ऑन व्हीलस’ नामक बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने रूचि लेकर इस बस के अंदर लगे आई टी उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर का प्रयोग करके देखा और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा की तरफ उन्मुख करने के लिए यह बस काफी उपयोगी सिद्ध होगी, ऐसा उनका विश्वास है।