Breaking News
Home / Breaking News / प्रदेश के हर गांव व ढ़ाणी में 24 घंटे बिजली देने की योजना बनाई गई है – मुख्यमंत्री

प्रदेश के हर गांव व ढ़ाणी में 24 घंटे बिजली देने की योजना बनाई गई है – मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले तीन साल में प्रदेश में तीन हजार कि.मी. से ज्यादा लंबाई की गांव से गांव और शहर से गांव को जोडऩे वाली सडक़ों का निर्माण किया जाएगा और प्रदेश के हर गांव व ढ़ाणी में 24 घंटे बिजली देने की योजना बनाई गई है, ताकि म्हारा गांव-जगमग गांव, मेरा शहर-जगमग शहर और मेरी ढाणी-जगमग ढाणी की सोच पूरी हो। उन्होंने कहा कि सरकार 2022 तक हर घर की रसोई में पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य कर रही है। आने वाले पांच साल में हर परिवार को छत मुहेया करवाई जाएगी, ताकि कोई व्यक्ति बेघर न रहे। मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि की विशेष गिरदावरी करवाने व किसानों के नुकसान की भरपाई करवाने की घोषणा की।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार सात मार्च को जिला भिवानी के गांव कैरू में आयोजित हरियाणा प्रगृति रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता जनता के कारण होती है और सत्ता जनता तक पहुंचनी चाहिए। इसी सोच के साथ सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जा रहा है। सरकार ने अंत्योदय की भावना को अपनाया है और आखिरी व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचा कर उसकी प्रगति सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प की सोच के साथ प्रदेश में अब एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे वाली और गांव को शहर से जोडऩे वाली छह करम चौड़ाई से ज्यादा की कच्ची सडक़ोंं को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पक्का करने का निर्णय लिया गया है।

 

उन्होनें कहा कि जिन कच्ची सडक़ोंं की चौड़ाई छह करम से कम है उनको भी मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से पक्का किया जाएगा। ऐसी लगभग तीन हजार कि.मी. की कच्ची सडक़ों को अगले तीन साल के दौरान पक्का करने की योजना है। इसके अलावा प्रदेश में सडक़ों की मरम्मत का कार्य भी निरंतर होता रहेगा। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से बनाई जाने वाली सडक़े भी लोक निर्माण विभाग के मानकों के अनुसार ही बनाई जाएंगी।

 

सीएम ने कहा कि लगभग पांच साल पहले सरकार ने प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करके 24 घंटे बिजली देने का संकल्प लिया था और उन्हें खुशी है कि अब प्रदेश के साढ़े छह हजार गांव में से 4500 गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि आने वाले समय में प्रदेश के हर गांव और ढ़ाणियों में 24 घंटे बिजली मिले और हर घर में बिजली हो। म्हारा गांव-जगमग गांव, मेरा शहर-जगमग शहर और मेरी ढाणी-जगमग ढाणी की सोच पूरी हो।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');