कुरूक्षेत्र ।
शुक्रवार को हरियाणा के कुरूक्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें पिकअप व कार की टक्कर में माँ की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बाकि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसा कुरूक्षेत्र – ढांड कुरूक्षेत्र हाईवे पर हुआ । बता दें कि कैथल निवासी सचिन अपने परिवार समेत कुरूक्षेत्र जा रहा था तो बारिश की वजह से पिकअप के साथ जबरदस्त भिड़त हो गई । कार चालक सचिन अपनी माँ को दवाई दिलवाने के लिए कुरूक्षेत्र जा रहा था और कार में सचिन ,उसकी माँ , पत्नी ,बहन , 2 साल की बेटी जैसिका व छोटे भाई की पत्नी सवार थे । मृतक कैथल के पटेल नगर के रहने वाले थे । इस हादसे में चालक सचिन व उसकी बेटी जैसिका गंभीर रूप से घायल हो गए ।