Breaking News
Home / Breaking News / करनाल में खेल मंत्री का छापा , जिला खेल अधिकारी समेत 2 सस्पेंड

करनाल में खेल मंत्री का छापा , जिला खेल अधिकारी समेत 2 सस्पेंड

करनाल ।

करनाल में खेल मंत्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को कर्ण स्टेडियम में  अचानक छापा मारा ।  खेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान सेंटर स्टोर का सामान खुले में पड़ा था । आपको बता दें  कि  प्रदेश के खिलाड़ियों के सामान के लिए   करनाल में    सरकार के द्वारा  सेंटर स्टोर बनाया हुआ है  । इस बारे में खेल मंत्री को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी ।  इस दौरान जिला खेल अधिकारी की कार्य प्रणाली को लेकर भी खेल मंत्री खासे नाराज आए ।

जब कार्यालय का रिकार्ड रजिस्टर चैक किया गया तो उस में भी भारी अनियमिताएँ  पाई गई । इस दौरान कार्यालय के 2 कर्मचारी भी गैर हाजिर पाए गए  । खेल मंत्री ने जिला खेल अधिकारी राजीव कुमार व स्टोर कीपर सुमित गौड़ को मौके पर सस्पेंड कर दिया  । जब खेल मंत्री ने छापा मारा उस वक्त वो दिल्ली से लौट रहे थे  ।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');