चंडीगढ़ ।
प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के कारण हुई बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है । इससे प्रदेश के कई जिलों के में फसलों को भारी भरकम नुकसान हुआ है । पकाई के मुहाने पर खड़ी रबी की फसलो में इसमें सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है जिसमें गेहूँ , सरसों ,आलू आदि फसलें शामिल है । सबसे ज्यादा बरसात हरियाणा के हिसार में 37 मिलीमीटर हुई है तो वहीं करनाल में भी 36 एमएम बरसात हुई । पिछले 10 सालों के रिकार्ड की अगर बात करें तो ये मार्च में सबसे अधिक बरसात हुई है । तकरीबन जगहों पर बारिस के साथ साथ ओलों ने ज्यादा नुकसान कर दिया ।
मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर तक हल्की बारिश की भी संभावना है और रूक रूक कर बारिश हो सकती है । हिसार के कुंभा खेड़ा गाँव में मिडिल स्कूल में बिजली गिर गई तो वही जींद के नगूंरा मेें भी बारिश से मकान गिर गया । हालांकि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है ।
हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है । खराब हुई फसल की गिरदावरी करवा कर सभी पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा । सरकार सभी किसानों के साथ खड़ी है ।