पानीपत ।
बाॅलीवुड का मशहूर अभिनेता व यमला पगला जट के नाम से भी पहचाने जाने वाले धरमेंद्र का ढ़ाबा पानीपत प्रशासन ने सील कर दिया । इस कार्रवाई को पानीपत नगर निगम ने अंजाम दिया । दरअसल नगर निगम ने हाईवे पर अवैध निर्माण किए गए ढ़ाबों को सील किया गया था । इस कार्रवाई को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट राज बख्श के नेतृत्व में अंजाम दिया गया ।
डीसी एंव नगर निगम प्रशासक निशांत कुमार यादव ने बताया कि अक्टूबर – नवंबर में संज्ञान में मामला आया था कि कई लोगों ने हाईवे पर अवैध निर्माण किए हुए है । इसके बाद सभी लोगों को नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होने इसका जवाब देना उचित नहीं समझा । इसके बाद 7 लोगों को नोटिस जारी कर सील की कार्रवाई अमल में लाई जानी थी लेकिन इसमें से 4 ने उच्च न्यायालय से से स्थगन का नोटिस ले लिया और बाकि पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई ।