Breaking News
Home / Breaking News / बालीवुड के ” ही मैन ” का ढ़ाबा सील , पानीपत प्रशासन ने की कार्रवाई

बालीवुड के ” ही मैन ” का ढ़ाबा सील , पानीपत प्रशासन ने की कार्रवाई

पानीपत ।

बाॅलीवुड का मशहूर अभिनेता व यमला पगला जट के नाम से भी पहचाने जाने वाले धरमेंद्र का ढ़ाबा पानीपत प्रशासन ने सील कर दिया । इस कार्रवाई को पानीपत नगर निगम ने अंजाम दिया । दरअसल नगर निगम ने  हाईवे पर अवैध निर्माण किए गए ढ़ाबों को सील किया गया था । इस कार्रवाई को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट राज बख्श के नेतृत्व में अंजाम दिया गया ।

 

डीसी  एंव नगर निगम प्रशासक निशांत  कुमार यादव ने बताया कि अक्टूबर – नवंबर में संज्ञान में मामला आया था कि कई लोगों ने हाईवे पर अवैध निर्माण किए हुए है  । इसके बाद सभी लोगों को नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होने इसका जवाब देना उचित नहीं समझा । इसके बाद 7 लोगों को नोटिस जारी कर सील की कार्रवाई अमल में लाई जानी थी लेकिन इसमें से 4 ने उच्च न्यायालय से से स्थगन का नोटिस ले लिया और  बाकि पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई ।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');