हरियाणा के पूर्व में रहे वित मंत्री एंव अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय नेता मांगे राम गुप्ता का आज सुबह निधन हो गया । उन्होंने आज सुबह जींद के गाँधी नगर स्थित अपने निवास पर अंतिम साँस ली । वे पिछले लंबे समय से बिमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई से उनका ईलाज चल रहा था । कल रात को ही उन्हें चंडीगढ़ से जींद लाया गया था ।उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे जींद स्थित बनखंड महादेव श्मशान घाट में किया जाएगा ।
उनकी उम्र 85 वर्ष थी । आपको बता दें कि मांगे राम गुप्ता अपने राजनीतिक जीवन के दौरान 4 बार विधायक रहे एंव 3 बार मंत्री भी बने । उन्होंने 8 बार चुनाव लड़ा था । 2005 के बाद से वो सक्रिय राजनीति में नजर नहीं आ रहे थे । उनके तीन बेटे और 2 बेटियाँ हैं ।