करनाल के तरावड़ी इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी । दोनों के शव रात 10 बजे के करीब गाँव भैणी खुर्द के नजदीक पड़ने वाले सीएचडी सीटी के पीछे पड़े मिले । पुलिस की प्राथमिक जाँच में सामने आया है कि मंगलवार की शाम को लड़का -लड़की करीब 7 बजे घर से लापता हो गए थे । लड़की का रिश्ता तय हो चुका था और 12 मार्च को उसकी शादी होनी थी । लड़की इस शादी के खिलाफ थी और जबरदस्ती उसका रिश्ता तय कर दिया गया था । पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि लड़का -लड़की दोनों अलग अलग गाँवों के रहने वाले थे और दोनों अलग अलग जाती से संबंध रखते थे ।
Check Also
नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त …
दिल्ली, 17 जुलाई (रफ्तार न्यूज संवाददाता) : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …