हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अभिभाषण पर चर्चा के बाद उत्तर देते हुए तीन बड़ी घोषणाएँ की । मुख्यमंत्री ने कहा कि नया बनाया गया विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से हर वर्ष 500 किसानों ,श्रमिकों , अध्यापकों ,छात्रों व शहरी निकाय एंव पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों को भ्रमण के लिए विदेशों में भेजा जाएगा ताकि वो वहाँ जाकर वहाँ की तकनीकों ,पद्धतियों एंव क्षेत्रों का ज्ञान अर्जित कर सकेंगे ।
वहीं दूसरी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी एंव उनके आश्रित चेन्नई के अपोलो ,एमजीएम व ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पतालों में फेफड़े व हृदय प्रत्यारोपण करवा सकेंगे तो वही मान्य अस्पताल से हृदय प्रत्यारोपण करवाने पर खर्चे की आपूर्ति सरकार करेगी ।
युवाओं को लोन के लिए कोलेट्रोल गारंटी नहीं देनी होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को उच्चत्तर शिक्षा के लिए ऋण लेने के लिए युवाओं को बैंक में कौलेट्रल गांरटी नहीं देनी होगी, इसके लिए राज्य सरकार बैंकों को के्रडिट गांरटी देगी और यह हरियाणा में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के लिए बैंकों द्वारा प्रदान किये गए नियमानुसार निर्धारित ऋणों के लिए लागू होगी। लेंगे। इस वर्ष के बजट अनुमान में 52 विधायकों के सुझाव शामिल किये गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अबकी बार पेश किए गए बजट में विधायकों द्वारा सुझाव रखने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अगले वित वर्ष में भी इस वर्ष की भांति सुझाव लिए जाएँगे ।