हरियाणा के अंदर चल रही शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का इतना बोलबाला चल रहा है कि बोर्ड बेबस सा नजर आ रहा है । नकल करवाने वाले इस तरह भयमुक्त हैं कि पास खड़े पुलिस के जवानों के सामने पर्ची फेंक रहे है और पुलिस लाचार खड़ी देखती रहती है । आपको बता दें कि 3 मार्च से हरियाणा के अंदर बोर्ड की परीक्षाएँ शुरू हो चुकी हैं और परीक्षाएँ शुरू होने से पहले बोर्ड की ओर से नकल रोकने के बड़े बड़े दावे किए गए थे लेकिन वो दावे केवल हवा – हवाई ही साबित होते नजर आए । परीक्षा केंद्रों पर नकल करने के एक से बढ़कर एक नायाब तरीके देखने को मिले ।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए पेपर
बोर्ड के पुख्ता इंतजामों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 3 मार्च को बाहरवीं का हिंदी का एंव 4 मार्च को दसवीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल रहा । बोर्ड प्रशासन दावे करता है कि परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाईल फोन पर प्रतिबंध है लेकिन बुधवार को पेपर शुरू होने के बाद ही वायरल हो गया । अंबाला में परीक्षा केंद्रों में 2 दिन में 10 फोन बरामद किए जा चुके हैं जिन्हें बोर्ड के पास भेज दिया गया ।
दूसरे दिन बढ़ा नकलचियों का ” आँकड़ा “
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 175 केस नकल के सामने आए थे और 7 सुपरवाईजरों को रिलीव कर दिया गया था । इस दौरान 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी । यह आँकड़ा दूसरे दिन और ज्यादा बढ़कर 309 केसों पर जा पहुँचा । इस दौरान 15 सुपरवाईजरों को रिलीव कर दिया गया व रोहतक के पाक्समा -2 केंद्र पर परीक्षा रद्द करके शिफ्ट कर दिया गया ।