इनेलो नेता अभय चौटाला ने सरकार को घेरते हुए एक बार फिर जोरदार हमला बोला है । अभय चौटाला ने कहा कि किसान से तो ” राम और राज ” दोनों ही नाराज चल रहे हैं । चौटाला ने कहा कि मैने सरकार से फसलों के नुकसान की भरपाई की माँग की थी लेकिन सरकार तो सरकार तो पहले फसलों के नुकसान का ड्रोन से सर्वे करवा रही है और इसके बाद ही सोचेगी कि किसान को मुआवजा दिया जाए या नहीं । चौटाला ने कहा कि एक तरफ तो ये गठबंधन की सरकार किसानों की आय दौगुनी करने की बात करती है पर ये आय दौगुनी तो क्या करेंगे ये तो नुकसान की भरपाई करने के लिए भी आनाकानी कर रहे हैं । देश की 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है और अगर सरकार कृषि और किसान को ही परेशान करेगी तो देश की अर्थव्यवसथा में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है । चौटाला आज चंडीगढ़ में पत्रकारो से मुखातिब हो रहे थे ।
नुकसान की तुरंत विशेष गिरदावरी करवाए सरकार
इस दौरान चौटाला ने तंज गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केवल नारों से किसानों का सुधार नहीं होगा बल्कि सरकार को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की तुरंत विशेष गिरदावरी राजस्व अधिकारियों की देखरेख में मौके पर जाकर करनी चाहिए ताकि किसानों के नुकसान का वास्तविक आंकलन हो सके । वहीं सरकार से माँग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रीमियम जमा ना करवाने वाले किसानों को भी 30000 से 35000 रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए । जब तक राजस्व अधिकारियों की प्रक्रिया पूरी ना हो तब तक कुल नुकसान की 25 प्रतिशत राशि की अदायगी की जानी चाहिए ।