जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नारनौंद से जेजेपी विधायक दादा रामकुमार गौतम की नाराजगी को दूर कर दिया गया है और जेजेपी के सभी विधायक मजबूती के साथ पार्टी के साथ खड़े हैं । इस मौके पर चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना ही है । विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं तो वे मुद्दे को कुरेदने लगते हैं । वे आज सिरसा में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे ।
महम से विधायक बलराज कुंडू को दी नसीहत
बलराज कुंडू जैसी जाँच चाहते थे वैसी जाँच सरकार ने शुरू कर दी थी लेकिन उनकी मर्जी का अधिकारी जाँच कमेटी में शामिल नहीं हो सकता । कुंडू साहब को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए । हमारी सरकार इस मामले का दूध का दूध और पानी का पानी करेगी । घोटाले में चाहे कोई भी शामिल हो उसके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए ।
दादा रणजीत सिंह की 8 मार्च को रानियाँ में होने वाली रैली के संदर्भ में कहा कि उन्हें अभी तक इस रैली का कोई न्यौता नहीं मिला है ।