हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक आज अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचे । इस पैदल मार्च की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा कर रहे थे । इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जमकर नारेबाजी भी की । जब कांग्रेसी नेता विधानसभा के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी ने रोक लिया । इस दौरान अधिकारियों के साथ जमकर बहस भी हुई लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया ।
इस दौरान कांग्रेसी विधायकों के हाथ में खनन घोटाला , एचएसएससी भर्तियाँ ,धान घोटाला आदि की तख्तियाँ थी । कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि पहले सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने वाले दुष्यंत चौटाला आज खुद सरकार का हिस्सा है लेकिन वो भी चुप है । इस दौरान कुछ तख्तियों पर तो 75 पार व जमुना पार से संबंधित नारे लिखे हुए थे । भूपेंद्र सिंह हुडडा ने हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार की तानाशाही नीति है तो वही कुछ बैनरों पर तो ये भी लिखा हुआ था कि ” जनता हमारे साथ है ,बस कुछ दिन की बात है ”
विज के ब्यान पर अंदर भी हुई नारेबाजी
जब सदन के अंदर कार्यवाही चल रही थी तो अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि जो हमें अंदर नहीं आने देते थे वो आज अपना समय भूल रहे हैं । ” जैसी करनी वैसी भरनी ” तो इस पर कांग्रेसी विधायक आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए वेल में पहुँच गए । स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सदन की मर्यादा को भंग नहीं होने देंगे । कांग्रेसी विधायकों ने अंदर भी तानाशाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया ।