हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ” मेरी फसल मेरा ब्यौरा ” पोर्टल के तहत पंजीकृत किसानों की फसलों को खरीद के वक्त प्राथमिकता दी जाएगी और उसके बाद अपंजीकृत किसानों की फसल को खरीदा जाएगा । मुख्यमंत्री आज सदन में बजट अभिभाषण पर उठाए गए मुद्दों पर अवगत करवा रहे थे । इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी जानकारी फसल से संबंधित इस पोर्टल पर डाली जाएगी तो उतना ही फायदा किसान को होगा ।
मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि किसान इस पोर्टल पर पंजीकरण में रूचि ले रहे हैं और अभी तक इसका पंजीकरण रकबा हिसाब से 44 लाख 13000 एकड़ तक पहुंच चुका है व किसान को फसल कटाई से पहले पहले अपनी फसल का पंजीकरण करवाना होता है । फसल कटाई के बाद कृषि व राजस्व विभाग भी अलग से इस पोर्टल पर ब्यौरा दर्ज करवाते हैं जिसका नियमानुसार बाद में मिलान किया जाता है ।