हरियाणा में हजारों होम गार्ड्स को परिवहन विभाग ने बड़ा झटका दिया है । होमगार्ड्स को हरियाणा में परिवहन की बसों में फ्री यात्रा नहीं मिल पाएगी । दरअसल हरियाणा होम गार्ड् वेलफेयर एसोसिएशन ने परिवहन विभाग को एक पत्र भेजा था जिसमें ये माँग की गई थी कि हरियाणा रोडवेज की बसों में उनको मुफ्त यात्रा उपल्बध करवाई जाए । इस पत्र में हरियाणा पुलिस एंव जेल के जवानों की तर्ज पर ये सुविधा प्रदान की जाए ।
इस संदर्भ में परिवहन अधिकारियों ने मंथन करने के बाद ये फैसला लिया कि हरियाणा में होम गार्ड्स को ये सुविधा नहीं दी जा सकती । इस बारे में परिवहन विभाग के निदेशक वीरेंद्र दहिया की और से पत्र भी जारी कर दिया गया है । आपको बता दें कि हरियाणा के अंदर होम गार्ड के 14025 जवान हैं जिनमें से 5200 हर समय ड्यूटी पर तैनात रहते हैं ।