Breaking News
Home / Breaking News / अभय के बड़े बेटे कर्ण की हुई सगाई , दादा ओपी चौटाला भी हुए समारोह में शामिल

अभय के बड़े बेटे कर्ण की हुई सगाई , दादा ओपी चौटाला भी हुए समारोह में शामिल

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के पोते एंव इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बड़े बेटे कर्ण चौटाला का सगाई समारोह  रविवार को नई दिल्ली स्थित बरोदा हाउस में  संपन्न हुआ  । इस अवसर पर फरलो पर बाहर आए दादा ओपी चौटाला ने भी शिरकत की  । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर  लाल भी  शाम   को वर – वधु को आशीर्वाद देने पहुँचे  ।

 

आपको बता दें कि कर्ण चौटाला की सगाई राजस्थान से संबंध रखने वाले जसविंद्र सिंह संधू की बेटी ऐश्वर्या संधु के साथ हुई है  । जसविंद्र संधू भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं और दिल्ली में अपना बिजनस चलाते हैं  । ऐश्वर्या ने लंदन से अपनी ग्रेजुएशन  शिक्षा की डिग्री हासिल की है  । अभय के छोटे बेटे अर्जुन की सगाई पहले ही यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की बेटी जैसमीन के साथ हो चुकी है  ।

 

हालांकि राजनीतिक गलियारों में  इस समारोह से अजय चौटाला के परिवार की दूर रहने की भी चर्चा तेज है  तो वहीं बिजली मंत्री दादा रणजीत चौटाला ने नए जोड़े को  आशीर्वाद दिया  ।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');