हरियाणा में बजट सैशन में वीरवार को मुख्यमंत्री ने विपक्ष की ओर से उठाये सभी सवालों के जवाब दिये। खनन घोटाले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पहले की सरकार से ज्यादा रेवेन्यु इस सरकार में आ रहा है औऱ करप्शन पर भी हमने रोक लगाई है फिर भी ये अवैध खनन चालू है। हमारी कोशिश रहेगी कि अगले साल से इसे बिल्कुल बंद किया जाये।
दरअसल विपक्ष की ओर से अवैध खनन का मुद्दा उठाया गया था। वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की ओर से रोहतक की पार्किंग और शूगर मिलों से शीरे के धोटाले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों मामलों में गड़बड़ी नहीं हुई है। इस पर बलराज कुंडू ने कहा कि आप जांच नहीं करवाना चाहते क्या आप क्लीन चिट दे रहे हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हां क्लीन चिट दे रहा हूं। जिस पर बलराज कुंडू ने एतराज जताते हुए सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया।
मुख्यमंत्री ने खनन घोटाले मामले में एक उदाहरण बताते हुए कहा कि जब हम सत्ता में आये तो कुछ लोग कहने लगे कि खनन मामले में आपका अटैची कहां पहुंचाना है तो मैने कहा नहीं तो उन्होनें कहा कि पहले के मुख्यमंत्री के पास तो जाता था। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एतराज जताया और कहा कि आप जांच करवाओ ऐसे किसी पर ये आरोप नहीं लगा सकते।
आज मुख्यमंत्री बजट पेश कर रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री पहली बार बजट पेश कर रहे हैं तो वो इसे ऐतहासिक बनाना चाहते हैं। देखना होगा मुख्यमंत्री के बजट में क्या खास होगा।