हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल ‘हरसमय’ पर अब प्रदेश के लोगों को डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे । इसके प्रथम चरण में क्यूआर कोडय़ुक्त चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदार सत्यापन प्रमाण पत्र तथा पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्रों की सेवाएं मिलेगी। गृहमंत्री ने बुधवार को चण्डीगढ में ऑनलाइन सेवा अपने कार्यालय में आरम्भ की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे पहले आम लोगों को पुलिस प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए थानों तथा पुलिस अधिक्षक कार्यालयों में चक्कर लगाने पडते थे परन्तु इस सुविधा के आरम्भ होने से लोगों को अब उनके घरों पर ही हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे। इन प्रमाण पत्रों की सत्यता जांच के लिए क्यूआर कोड़ लगा होगा, जिससे तुरन्त सही या फर्जी प्रमाण का पता लग सकेगा। कार्यक्रम के दौरान गृह सचिव श्री विजय वर्धन, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव, एडीजीपी श्री ए एस चावला सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।