हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि देश के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ी हरियाणा का मान पूरी दुनिया में बढ़ा रहे है। इन खिलाडियों को राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में उच्च पदों पर नियुक्त करने के साथ-साथ करोड़ों रुपए की राशि ईनाम के रूप में देने का काम कर रही है। इतना ही नहीं जो खिलाड़ी देश के लिए कुछ अलग करेंगे और उन खिलाडियों को खेल नीति में प्रावधान ना होने के बावजूद अलग से सम्मानित भी किया जाएगा।
खेल मंत्री रविवार को शाहबाद में अपने आवास पर पद्मश्री एवं भारतीय हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर पद्मश्री रानी राम पाल को स्मृति चिन्ह देकर सममानित किया। और मंत्री ने अपने नीजि कोष से भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को 2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है।
संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा में अलग से हाकी कोच को नियुक्त करने की बात कही है और हरियाणा विधानसभा सत्र के बाद सभी खिलाडियों से बातचीत कर खिलाडियों व खेलों को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पद्मश्री रानी रामपाल को हरियाणा में प्रथम श्रेणी के पद पर सरकारी नौकरी देने के लिए सीएम मनोहर लाल से बातचीत की जाएगी।
खेल मंत्री ने पद्मश्री रानी रामपाल व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि शाहबाद की बेटी को पूरे हरियाणा को नाज है। इस बेटी ने देश के लिए खेलते हुए साल भर में सराहनीय प्रर्दशन किया है, जिसके कारण भारतीय हाकी टीम को कई उपलबिधयां हासिल हुई है। उन्होंने रानी रामपाल को ओलंपिक के मैडल हासिल करने व खेल रत्न अवार्ड मिले, इसके लिए शुभकामनाएं दी है। इस खिलाड़ी ने प्रदेश के युवा खलाडियों के लिए एक उदारण पेश किया है। इससे बेटियों को हाकी खेलने के लिए भी प्रेरणा मिलेगी।
पद्मश्री एवं भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी राम पाल ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश में नंबर एक नीति है। इस नीति का अनुसरण देश के दूसरे राज्य कर रहे है। इस नीति के तहत खिलाडियों को उत्साह मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय टीम तैयार है और टीम देश के लिए मैडल जीत कर लाएगी।