इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है और इस सरकार की अभी तक विकास के मामले मे कोई उपलब्धि नहीं है। यह बात इनेलो नेता आज डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर कार्याकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए कही। उन्होंने कार्याकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे कभी भी उनसे मिलकर अपनी समस्याएं बता सकते हैं जिनका मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इनेलो कार्याकर्ता हमें जान से भी प्यारे हंै तथा वे अपने कार्यकर्ताओं का सिर कभी नहीं झुकने देंगे। आने वाले कुछ दिनों में पार्टी की ‘सदस्यता अभियान’ आरम्भ किया जाएगा जिसमें आप सभी ने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोडक़र संगठन को मजबूत बनाना है। इनेलो नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही तथा मुख्यमंत्री व मंत्री आपस में उलझे हुए हंै और जनता विकास के लिए तरस रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सरकार जनता से किए हुए वायदो कों भूल चुकी है। स्वामिनाथन आयोग लागू करने की बात ठण्डे बस्ते मे डाल दी गई है जबकि प्रदेश मे बेरोजगारी तेजी से बढऩे के कारण युवा वर्ग अपने आप को ठगा-सा महसूस कर रहा है।
इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता कि आवाज को विधानसभा के अन्दर व बाहर लगातार उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि निराश होने की जरुरत नहीं है और उनके कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा।