हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पी.सी मीणा ने अपने कार्यालय में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘हरिगंधा’ के नवम्बर-दिसम्बर माह के अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक एवं ‘हरिगंधा’ के मुख्य संपादक डॉ. पूर्णमल गौड़ भी उपस्थित थे।
पी.सी मीणा ने पत्रिका की साज-सज्जा एवं विषय सामग्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिंदी भाषा एवं हरियाणवी बोली का अधिक से अधिक प्रचार किया जाना चाहिए तथा इस मामले में ज्यादा से ज्यादा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। डॉ. गौड़ ने बताया कि अकादमी द्वारा पिछले दिनों गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विशेषांक भी प्रकाशित किए गए जिनका विमोचन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया।