कैप्टन अभिमन्यु परिवार की ओर से उनकी कोठी को आग लगाने वाले आरोपियों को माफ कर दिया गया है। जींद में खापों की हुई महापंचायत में ये फैसला लिया गया। कैप्टन परिवार की ओर से उनके बड़े भाई वीरसेन ने कहा कि जो महापंचायत का फैसला है ये उन्हें मंजूर है। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की कोशिश की गई थी।
सतरोल खाप की पहल पर ये महापंचायत बुलाई गई थी। इस माफीनामा से सवाल खड़ा हो रहा है कि पहले क्यों नहीं अब क्यों। क्या नारनौंद उपचुनाव की तैयारी तो नहीं। जैसा कि नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम अपनी पार्टी और नेता के खिलाफ झंडा बुलंद कर रहे हैं उससे लगता है कि हो सकता है आने वाले समय में वो इस्तीफा दे दें तो फिर वहां पर उपचुनाव हो सकता है। देखिये पूरी रिपोर्ट….