The Masla
हरियाणा में धान खरीद को लेकर हुए घोटाले का अब पर्दाफाश हो गया है। विभाग के एसीएस पीके दास ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 90 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जिसके लिए राइस मिलरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसीएस पीके दास ने बताया कि धान खरीद की फिजिकल वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया है। करीब 90 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पाई गई है जिसके बाद राइस मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश के 15 जिलों में धान की खरीद में गड़बड़ी होने की आशंका जताई थी जिसके बाद 15 जिलों की 1305 चावल मिलों में से करीब 900 चावल मिलों में धान कम मिला था। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इन राइस मिलर्स को कारण बताओ का नोटिस जारी किया है।