The Masla
करनाल में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लेबर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट वेलफेयर ऑफिसर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हरियाणा सरकार की कन्यादान योजना के तहत एक लाख रुपये देने के लिए यह रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक करनाल के चूरनी गांव की महिला कविता ने अपनी भतीजी की शादी के लिए कन्यादान योजना के तहत लेबर डिपार्टमेंट में फाइल जमा करवाई थी। महिला को एक लाख रुपये कन्यादान योजना के तहत मिलने थे, लेकिन इस राशि को पास करवाने की एवज में डिपार्टमेंट में कार्यरत असिस्टेंट वैलफेयर ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने 40 हजार रुपये की मांग की थी।
इस मामलें में महिला ने विजिलेंस को शिकायत दी थी जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने विजिलेंस इंस्पेक्टर कनूप्रिया ने टीम गठित की थी। सुरेंद्र कुमार ये पैसे लेने के लिए अटल सेवा केंद्र के सामने आ गया था जिसके बाद जैसे ही पैसे सुरेंद्र को दिये तो विजिलेंस की टीम ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।