The Masla
हरियाणा सरकार ने विदेशी प्याज की खरीद के फैसले पर यू टर्न ले लिया है। हरियाणा सरकार ने अलग अलग मंडियों से मोलभाव करवाने के बाद केंद्र सरकार के विदेशी प्याज के फैसले को ठुकरा दिया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले प्याज की किल्लत को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से विदेशी प्याज खरीदने की तैयारी की थी।
आपको ये भी बताते चले हैं कि मार्केट में नया प्याज आने की तैयारी है, जिसके चलते प्याज के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब मंडियों में 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज मिलना शुरु हो गया है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने भी अलग अलग मंडियों में भाव जानने के बाद प्याज की खरीद करने पर मनाही कर दी है।
जिस प्रकार से प्याज की खरीद के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम होनी थी और उस पर करीब 15 रुपये प्रति किलोग्राम का खर्च बैठ रहा था, लेकिन अब मंडियों में देसी प्याज ही 50 से 60 रुपये किलो में मिल रहा है तो ऐसे में सरकार ने प्याज खरीदने का अपना मन बदल लिया है।
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने केंद्रीय विभाग को पत्र लिखकर प्याज ना खरीदने की जानकारी दे दी है। ताकि किसी दूसरे राज्य को वह प्याज अलॉट किया जा सके।