The Masla
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढाण्डा ने आज उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, राजौन्द के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए सी. ए. भुवनेश को तुरन्त निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए।
राज्य मंत्री ढाण्डा ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, राजौन्द के कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।
पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि सी. ए. भुवनेश कार्यालय में उपस्थित नहीं है और उन्होंने इस बारे किसी को सूचित भी नहीं किया हैै। प्रवक्ता ने बताया कि इस पर उन्होंने विभाग को सी. ए. भुवनेश को तुरन्त निलम्बित करने के आदेश जारी किए है।