हरियाणा में नये साल पर वृदावस्था,विकलांग और विधवा पेंशन में इजाफा किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महंगाई के हिसाब से 160 रूपये और बीजेपी की सहयोगी पार्टी के कहने पर 90 रूपये और बढ़ाकर कुल 250 रूपये पेंशन बढ़ाई गई है। हालांकि बीजेपी ने इस बार चुनाव में ये वादा नहीं किया था कि इतनी पेंशन की जायेगी वहीं सहयोगी पार्टी जेजेपी ने चुनावी घोषणापत्र में 5100 रूपये पेंशन देने का वादा किया था।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे से कोर्ट कचहरी में फैसले की कॉपी हिंदी में मिलेगी। यानी कोर्ट का काम अब हिंदी में होगा। वहीं रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किलोमीटर स्कीम किसी भी हालत में वापस नहीं होगी।