हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के तहसील कार्यालय में अचानक छापा मारा। मुख्यमंत्री ने इस छापेमारी में एक तहसीलदार एक नायब तहसीलदार एक रजिस्ट्री क्लर्क औऱ एक पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हे शिकायत मिली थी कि इस दफ्तर में गड़बड़ी चल रही है जिसको देखते हुये ये अचानक छापेमारी की गई है।
मुख्यमंत्री से पहले करनाल के ही नगर निगम दफ्तर में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने छापेमारी की थी और पांच अधिकारियों,कर्मचारियों को सस्पेंड किया था। छापेमारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं…….