हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अफसल अशोक खेमका अपने 53वें तबादले से दुखी हैं। खेमका ने पहले तो ट्वीट के माध्यम से अपनी पीड़ा का इजहार किया उसके बाद अब मुख्यमंत्री हरियाणा को चिट्ठी लिखी है। खेमका ने चिट्ठी में राजनीति पर तंज कसा है। खेमका ने ये भी लिखा है कि उम्मीद है कि इस चिट्ठी को कूड़े के ढेर में नहीं फेकेंगे। वहीं खेमका ने प्रधानमंत्री से भी मिलने की अनुमति मांगी है।