हाल ही में रिलीज हुई पानीपत फिल्म को लेकर जाट समुदाय में गुस्सा है। जाट समुदाय के लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और प्रदर्शन किया जा रहा है। फिल्म का ज्यादातर विरोध हरियाणा और राजस्थान में देखने को मिल रहा है वहीं विदेशो में बैठे जाट समुदाय के लोगों ने भी फिल्म का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
फिल्म का विरोध इसलिये हो रहा है कि राजा सूरजमल को लालची दिखाया गया है। इस पर जाट समाज के लोगों और इतिहासकारों का कहना है कि ऐसा नहीं है जानबूझकर राजा सूरजमल की छवि को खराब किया जा रहा है। राजस्थान में तो कई सिनेमाघरों मे तोड़फोड़ की गई है। इस विवाद को लेकर कई नेताओं ने भी बयान दिये हैं और कहा है कि इतिहास पर फिल्म बनाने से पहले पूरी जानकारी लेनी चाहिये और किसी की भी छवि को गलत तरीके से पेश नहीं करना चाहिये।