हरियाणा के सिरसा शहर में करीब 40 हजार लोग बेघर हो सकते हैं। दरअसल हाईकोर्ट के आदेश हैं कि सिरसा थेहड़ मौहल्ला में बसे परिवारों को अपने मकान खाली करने पड़ेंगे। इससे पहले भी 753 मकानों को खाली करवाया गया था लेकिन उनके पुनर्वास का पक्का इंतजाम प्रशासन की ओर से नहीं किया गया था हालांकि पुनर्वास के आदेश हाईकोर्ट की ओर से दिये गये थे।
थेहड़ पर बाकी बचे परिवारों को भी डर सता रहा है कि उनको भी यहां से उठाया जायेगा लेकिन वो जायेंगे कहां। करीब 3 हजार और मकानों को खाली करवाया जायेगा। इन लोगों का कहना है कि ये उस एरिया में नहीं आते जिसका विवाद है मतलब जो जमीन पुरातत्व विभाग की है। इन लोगों का कहना है कि काफी लोगों के पास उनके घरों की रजिस्ट्री भी है, अगर रजिस्ट्री है तो फिर गलती उनकी नहीं बल्कि सरकारी अधिकारियों की है। इस रिपोर्ट में देखिये पूरी कहानी है क्या….