टुंडेवाल प्रोडक्शन बैनर तले बन रही हरियाणवी फिल्म ‘सांवरी’ का दूसरा शूटिंग शेड्यूल शानदार व दिलकश लोकेशन शिवालिक पहाड़ियों की गोद रायपुरानी में शुरू हो चुका है। फिल्म के राईटर श्री दिनेश खंडेलवाल ने आज बताया कि 25 नवंबर से रायपुर रानी के आस-पास के गांव में इस फिल्म की शूटिंग का ओपन डोर शूट किया रहा है। इस फिल्म में हरियाणा के नामचीन कलाकार काम कर रहे हैं।
सांवरी फिल्म एक लोक नृत्यांगना की प्रेम कहानी पर आधारित है। ये एक सामाजिक विषयों पर आधारित फिल्म है।इसकी कहानी दिलचस्प मनोरंजक विषय पर फिल्माई जा रही है। फिल्म की कहानी में प्रदेश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के साथ साथ लोक संगीत, लोक नृत्य, हास्य विनोद, व खेल को विशेष स्थान दिया गया है। दिनेश टुंडेवाल फिल्म “सांवरी” के निर्माण को लेकर आश्वस्त नजर आये,उन्होंने आशा जताई कि साफ सुथरी फिल्म बनेंगी जिसे दर्शक पसंद करेंगे,उनका यह प्रयास रहेगा कि अच्छी तथा सामाजिक व मनोरंजन से भरपूर फिल्म लोगों के लिए बना पाएं।
दिनेश टुंडेवाल ने बात करते हुए बताया की बेहतरीन सिनेमा के लिए हरियाणा में चंडीगढ के आसपास बहुत अच्छी व दिलकश लोकेशंस हैं। अगर सरकार द्वारा अच्छे संसाधन व माहौल मुहैया कराया जाए तो पंजाब की तरह हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्रीज सुचारू रूप से मुख्यधारा में आकर अपना काम करना प्रारंभ कर देगी। शूटिंग स्थल पर फिल्म की शूटिंग देखने के लिए स्थानीय युवाओं में बहुत उत्साह नजर आया ।