हरियाणा में सरकार बनने के 19 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। प्रदेश में 6 कैबिनेट तो 4 राज्यमंत्री बनाये गये। मंत्री बनने के बाद शाम को ही सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता अनिल विज को ग्रह विभाग के साथ साथ हेल्थ, अर्बन लोकल बॉडिज और कई और अहम मंत्रालय का जिम्मा मिला है। वहीं दूसरे नंबर के मंत्री कंवरपाल गुर्जर को शिक्षा और टुरिज्म के अलावा तीन और महकमे मिले हैं।
देखिये किस मंत्री को कौनसा महकमा मिला है……