हरियाणा में सरकार बने तकरीबन 16 दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। अब ख़बर है कि अगले एक दो दिन में मंत्रियों का शपथ दिलाई जा सकती है। मंत्रियों के नामों पर मुहर लग चुकी है। ख़बर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इतवार को बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह से लंबी मीटिंग में आखिरकार फाईनल नामों पर मुहर लग गई है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से 6 विधायक, जेजेपी की ओर से 2 विधायक औऱ एक या दो निर्दलीय विधायक भी मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी की ओर से अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, कमल गुप्ता या घनश्याम सर्राफ और दीपक मंगला मंत्री बन सकते हैं वहीं जेजेपी की ओर से रामकुमार गौतम और अनूप धानक या ईश्वर सिंह वहीं निर्दलीय के तौर पर रणजीत सिंह चौटाला औऱ बलराज कुंडू को मंत्री बनाया जा सकता है।
इससे पहले जब बीजेपी ओर जेजेपी ने सरकार बनाने का एलान किया तो मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। हालांकि नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र भी बिना मंत्रिमंडल के ही पूरा हुआ था। वहीं अब लगता है कि आने वाले एक दो दिन में नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।