Breaking News
Home / Breaking News / अगले एक दो दिन में हो सकता है मंत्रीमंडल का एलान, महाराष्ट्र की वजह से अटक रहा है मामला

अगले एक दो दिन में हो सकता है मंत्रीमंडल का एलान, महाराष्ट्र की वजह से अटक रहा है मामला

हरियाणा मे नई सरकार को बने कई दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री और जेजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्री बनाया गया। मनोहर लाल खट्टर ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं उपमुख्यमंत्री के तौर पर दुष्यंत चौटाला ने शपथ ली।

 

मंत्रीमंडल में कौन कौन होगा इसकी चर्चा लगातार जारी है। इस बार दो पूराने मंत्रियों को छोड़कर सभी नये चेहरे मंत्री बनेंगे तो कई नेताओं को उम्मीद है कि मंत्री बनने में उनका नंबर लग सकता है। अनिल विज और डॉ. बनवारी लाल को छोड़कर पिछली सरकार के सभी मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इन दोनों के अलावा सभी मंत्री नये बनेंगे।

 

वहीं जेजेपी की ओर से दो औऱ मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। इन दो में नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम और उकलाना से विधायक अनूप धानक के नाम की चर्चा चल रही है। वहीं बीजेपी की ओर से अभय सिंह यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, कमल गुप्ता, सीमा त्रिखा, दीपक मंगला, मूलचंद शर्मा, हरविंद्र कल्याण, महिपाल ढांडा या कमलेश ढांडा को जगह मिल सकती है।

 

सुनने में आ रहा है कि मामला महाराष्ट्र मे सरकार बनाने का फैसला ना होने की वजह से लटक रहा है। अब चर्चा है कि आने वाले दो दिन में पता चल जायेगा कि कौन कौन मंत्री बन रहा है और उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। मुख्यमंत्री दिल्ली में हाईकमान से लगातार चर्चा कर रहे हैं। वहीं फाईनल नामों पर बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह औऱ पीएम नरेंद्र मोदी की मुहर लगना बाकी है।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');