मल्टी-कुजीन रेस्त्रां ‘बिरयानी आर्ट’ की 16 वीं आउटलेट का आज पंचकूला में शुभारंभ किया गया। हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी, वरिंदर गर्ग भी मौजूद रहे। 20-वर्षीय युवा उद्यमी मनन गुप्ता, फ्रेंचाइजी डायरेक्टर (पंचकूला एवं जीरकपुर), बिरयानी आर्ट, ने कहा, ‘मैं बिरयानी आर्ट की 16 वीं आउटलेट की घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। फिलहाल यह ब्रांड हैदराबाद, गुडग़ांव, मुंबई, नोएडा, पुणे, जीरकपुर और पंचकूला सहित सात शहरों में मौजूद है। बिरयानी आर्ट असली हैदराबादी बिरयानी के लिए प्रसिद्ध है, जिसे खुद हैदराबादी रसोइये खुद तैयार करते हैं।’
बिरयानी आर्ट की खास पेशकश में जो डिशेस शामिल हैं, उनमें रॉयल हैदराबादी पनीर 65 बिरयानी, रॉयल हैदराबादी फिश बिरयानी, रॉयल हैदराबादी मटन बोटी 65 बिरयानी, रॉयल हैदराबादी गोस्त कीमा बिरयानी, रॉयल हैदराबादी मुर्ग बिरयानी, रॉयल हैदराबादी चिकन 65 बिरयानी, हैदराबादी बिरयानी, सब्ज दम बिरयानी, सोया दम बिरयानी, पनीर दम बिरयानी, अंडा दम बिरयानी, मुर्ग दम बिरयानी, मुर्ग बोनलेस बिरयानी, गोस्त दम बिरयानी और कीमा बिरयानी प्रमुख हैं।
मनने गुप्ता ने बताया कि पंचकूला वासियों की डिमांड को लेकर ये आउटलेट खोला गया है। उन्होनें कहा कि लोग अब पंचकूला में ही हैदराबाद का स्वाद महसूस करेंगे।