हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है। संकल्प पत्र में कांग्रेन ने किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिये बड़े बड़े वायदे किये हैं।
कांग्रेस ने संकल्प पत्र में लिखा है कि सरकार बनने पर किसानों का कर्ज 24 घंटे में माफ किया जायेगा। वहीं अगर प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होती है तो 12000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जायेगा। दरअसल कई दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस ने ये वादा किया था जहां कई जगह कुछ मात्रा में कर दिया गया है।
वहीं युवाओं और रोजगार के लिये वादा किया गया है कि हर परिवार में एक नौकरी दी जायेगी। ग्रेजुएट बेरोजगार को 7000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएट को 10000 रूपये मासिक भत्ता हर महीने दिया जायेगा।
महिलाओं के लिये किये बड़े बड़े वायदे….
महिलाओं के लिये कांग्रेस ने कई सारे बड़े वायदे किये हैं। महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण, हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा, गर्भवती महिला को बच्चे के जन्म तक 3500 रूपये हर महीने और बच्चे के 5 साल का हो जाने तक 5000 रूपये। वहीं विधवा, विकलांग, तलाकशुदा या अविवाहित महिला को 5100 रूपये और किन्नर समाज को 5100 रूपये हर महीन दिया जायेगा। इसके अलावा बीपीएल महिला को हर महीने चूल्हा खर्च के लिये 2000 रूपये देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस ने 10वीं के छात्र को 10000 रूपये और 12वीं के छात्र को 12000 रूपये सलाना वजीफा देने का भी वादा किया है। वहीं बिजली को लेकर भी कांग्रेस ने दिल्ली की तरह 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री वहीं 300 से ज्यादा यूनिट पर आधा रेट किया जायेगा।
विधानसभा चुनाव को देखते हुये कांग्रेस ने वादे तो बड़े बड़े कर दिये हैं, अब देखना होगा कि क्या हरियाणा की जनता इन वादों पर यकीन करती है या नहीं। वहीं बीजेपी और जेजेपी का घोषणापत्र भी आने वाला है उसका भी इंतजार है।