हरियाणा में विधानसभा चुनाव के सिर्फ 15 दिन बाकी हैं। नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। बीजेपी की ओर से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय के तौर पर खड़े नेताओं को मनाया जा रहा है। कुछ बागी नेताओं को मना लिया गया है लेकिन कई अभी भी बाकी हैं। वहीं बीजेपी इस चुनाव में पूरी ताकत लगा रही है। हरियाणा के लिये पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह की रैलियां फाईनल कर दी गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में 4 रैलियों के जरिये प्रचार करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली 14 अक्तूबर को बल्लभगढ़ में होगी। जहां वो दक्षिण हरियाणा को कवर करेंगे। वहीं दूसरी और तीसरी रैली 15 अक्तूबर को होगी। 15 को सुबह 10 बजे दादरी में तो दोपहर को कुरूक्षेत्र में रैली आयोजित की जायेगी। वहीं चौथी रैली 18 को हिसार में होगी। मतलब चार रैलियों के माध्यम से पूरे हरियाणा को कवर किया जायेगा।
पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह भी कई रैलियां करेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी की रैलियों का ब्यौरा सामने नहीं आया है। चुनावी प्रचार के मामले में बीजेपी दूसरी पार्टियों से काफी आगे दिखाई दे रही है। देखना होगा कि 75 पार को नारा देने वाली बीजेपी इस चुनाव में क्या कमाल कर पाती है।