बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रैलियों पर रहेगी नजर…..
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार प्रचार में जुट गये हैं वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत लगाने के लिये स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं।
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में बहुत से नाम शामिल हैं। कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, डॉ अनिल जैन, थावर चंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ, केशन प्रसाद मोर्य, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, सुभाष बराला, सुरेश भट्ट, सैयद शाहनवाज हुसैन, त्रिवेंद्र सिंह रावत, हंसराज हंस, अनुराग ठाकुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत सिंह, चौधरी बीरेंद्र सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, रतन लाल कटारिया, रामविलास शर्मा, संजय भाटिया, सुनीत दुग्गल, सत्यपाल सिंह, सनी देयोल, हेमा मालिनी, सतपाल महाराज, संजीव बालियान, मनोज तिवारी, रवि किशन, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, विनोद सोनकर शास्त्री और तरूण चुघ स्टार प्रचारकों में शामिल हैं जो आने वाले दिनों में हरियाणा में प्रचार करते नजर आयेंगे।
कांग्रेस में सोनीया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कई नाम शामिल…
वहीं कांग्रेस की ओर से भी स्टार प्रचारकों के नाम का एलान कर दिया गया है। कांग्रेस की ओर से सोनीया गांधी, राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह के अलावा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, अशोक तंवर, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, दीपेंद्र हुड्डा, सलमान खुर्शीद, कुलदीप शर्मा, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, राज बब्बर, सुनील जाखड़, विजय इंद्र सिंगला, सचिन पायलट, पवन खेड़ा, इमरान किद्दवई, पीएन पूनिया, मुकेश अग्निहोत्री और कुलदीप सिंह राठौर के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
नामांकन के बाद हरियाणा में सिर्फ 15 दिन प्रचार के बचे हैं ऐसे में हर पार्टी की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्याद जनसभाएं या रोड शो किये जायें। वहीं क्षेत्रीय पार्टियों में उनके मुखिया ही स्टार प्रचारक होंगे। जेजेपी में दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह वहीं इनेलो में अभय सिंह चौटाला के अलावा ओपी चौटाला के हाथ में कमान रहेगी।