नवरात्र के पहले दिन जननायक जनता पार्टी ने देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी। जेजेपी की दूसरी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। हालांकि बीजेपी की ओर से भी कहा गया था कि नवरात्र के पहले दिन पहली लिस्ट जारी होगी लेकिन देर रात तक लोग इंतजार ही करते रह गये।
जननायक जनता पार्टी की ओर से अब तक 22 उम्मीदवारों का एलान किया जा चुका है। पहली लिस्ट में 7 लोगों के नाम थे तो दूसरी में 15 लोगों के नाम का एलान किया गया है। कालका, सढौरा (आरक्षित), रादौर, पेहवा, पूंडरी, निलोखेड़ी (आरक्षित), इंद्री, गोहाना, सिरसा, बहादुरगढ़, बादली, बेरी, नांगल चौधरी, नूहं और फरीदाबाद की सीटों पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
बीजेपी के दिल्ली कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की इतवार शाम को बैठक हुई और ये कहा गया कि रात 9 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी अपने उम्मीदवारों का नाम एलान करेगी। रात 9 बजे के बाद कहा गया कि अब प्रेस कांफ्रेंस नहीं बल्कि मेल से रात 11 बजे लिस्ट जारी कर दी जायेगी। लोग और टिकटों के दावेदार इंतजार करते रह गये लेकिन बीजेपी की लिस्ट नहीं आई।
दरअसल चर्चा है कि प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं की टिकट काटने को लेकर और जो नेता परिवार के लिये टिकट मांग रहे हैं, उनको लेकर मामला फंस गया है। ख़बर ये भी है कि राव इंद्रजीत सिंह जितनी सीटें मांग रहे थे या अपनी बेटी के लिये टिकट मांग रहे थे वो नहीं मिल रही तो इस वजह से वो नाराज हैं। वहीं ख़बर ये भी है कि कुछ बड़े नेताओं की टिकट कट सकती है।