हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये बसपा ने लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने इस लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। बसपा इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है। इससे पहले बसपा का जेजेपी के साथ गठबंधन था।
वहीं राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की ओर से भी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जो इस प्रकार हैं।
वहीं जेजेपी और बीजेपी की लिस्ट भी आज शाम तक जारी हो सकती है। बीजेपी और जेजेपी की लिस्ट में करीब 40-45 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो सकता है।