हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिये जन नायक जनता पार्टी आज यानी नवरात्रों के पहले दिन उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी। जन नायक जनता पार्टी की इस दूसरी लिस्ट में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। दरअसल दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को ही बता दिया था कि करीब 40 नाम फाईनल कर लिये गये हैं जिनके नामों की घोषणा नवरात्रों के पहले दिन कर दी जायेगी।
वहीं बीजेपी भी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। जिन सीटों पर ज्यादा आवेदक नहीं हैं और जहां से मौजूदा विधायकों को टिकट देनी है उन सीटों के लिये पहली लिस्ट जारी हो सकती है। जिस तरह से शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बयान आये उससे यही लगता है कि बीजेपी की पहली लिस्ट तैयार है।
वहीं कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को भी हुई और आज भी होने की संभावना है। जिसके बाद नाम फाईनल किये जायेंगे। इसके अलावा इनेलो ने कह दिया है कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जायेगी। इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि चौपाल में बैठकर लिस्ट जारी करेंगे।