प्रदेशभर में अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ सब कर्मचारी मिलकर विधानसभा चुनाव में अपना एक उम्मीदवार खड़ा कर दें। दुष्यंत ने कहा कि जेजेपी उस उम्मीदवार का पूरा समर्थन करेगी।
करनाल के सेक्टर-12 में अतिथि अध्यापकों के धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धरने पर बैठने से कुछ नहीं होगा क्योंकि ये सरकार कर्मचारियों की सुनने की बजाय अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए उन्हें लाठी-डंडे मारकर प्रताड़ित करने में आगे रहती है। उन्होंने धरने पर बैठे कर्मचारियों से कहा कि आज विभन्न विभाग जैसे रोडवेज, बिजली, पीडब्लयू, होम गार्ड, कंप्यूटर टीचर के आंदोलनरत कर्मचारियों को एक मंच पर लेकर आएं और सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में बिगुल बजा दें।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने पंचकुला में पुलिस द्वारा कंप्यूटर टीचरों पर लाठीचार्ज करने पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात करने वाली भाजपा सरकार से अब तक ना कंप्यूटर टीचर पक्के किए गए और ना ही स्कूलों में कंप्यूटर ठीक करवा पाई। दुष्यंत ने कहा कि हुड्डा सरकार ने प्रदेशवासियों के जीवन में जो कांटे बोए थे, खट्टर सरकार ने उन कांटों को निकालने की बजाए इन्हें खाद्य पानी देने का काम किया है।