हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 7 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इन सात उम्मीदवारों में एक महिला उम्मीदवार है जिसे नारनौल से उम्मीदवार बनाया गया है।
दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायक शामिल हैं। इनमें पूर्व मंत्री हर्ष कुमार हथीन से चुनाव लड़ेंगे, पूर्व विधायक रामकुमार गौतम नारनौंद से प्रत्याशी, उकलाना से पूर्व विधायक अनूप धानक जेजेपी उम्मीदवार होंगे। वहीं जेजेपी ने पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी, नारनौल से कमलेश सैणी और बावल से श्याम सुंदर को टिकट दी हैं। उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि पार्टी ने युवा, महिला समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
हरियाणा में अभी तक जेजेपी , आम आदमी पार्टी और स्वराज पार्टी ने ही कुछ उम्मीदवारों का एलान किया है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो ये चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से अगले एक-दो दिन में चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी।